जमशेदपुर : कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा तक कदमा उपद्रव की जानकारी पहुंचते ही वे सीधे जमशेदपुर पहुंचे. इसके बाद वे सीधे कदमा के शास्त्रीनगर में गये और वहां पर फोर्स को देखा. इस दौरान उन्होंने एसएसपी प्रभात कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. साथ ही उन्होंने पूरे विवाद की जानकारी भी ली. इस बीच उन्हें पूरी गतिविधियों की भी जानकारी दी गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा का माहौल बिगड़ने के बाद कर्फ्यू सा माहौल
आपसी सौहार्द बनाकर रखें- डीआइजी
इधर शहर पहुंचने के बाद डीआइजी ने कदमा के लोगों से अपील की कि वे आपसी सौहार्द बनाकर रखें. पुलिस-प्रशासन उनके साथ है. किसी तरह के भी अफवाह पर नहीं जायें. किसी तरह की भी सूचना मिलने पर स्थानीय थाने में जाकर सूचना दें. डीआइडी रविवार की आधी रात को पहुंचे थे और रातभर ठहरने के बाद सोमवार की सुबह चाईबासा मुख्यालय के लिये रवाना हो गये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा का माहौल बिगाड़ने में अभय सिंह को भेजा गया जेल, देखिये VIDEO