जमशेदपुर : टाटा-हावड़ा रेलखंड पर अंततः छठे दिन से यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है. सोमवार की बात करें तो सभी ट्रेनों को निर्धारित समय पर खोला गया और ट्रेनें गंतव्य को भी समय पर पहुंच रही है. इस बीच पैसेंजर ट्रेनों को भी समय पर ही खोला गया. यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने से रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है. साथ ही रेल अधिकारियों के भी चेहरे खिले हुये हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घटनास्थल ही बयान कर रहा है कदमा उपद्रव की कहानी
बिहार की सभी ट्रेनों को किया गया सामान्य
बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य कर दिया गया है. सोमवार की सुबह सबसे पहले सुपर फास्ट ट्रेन को टाटानगर स्टेशन से निर्धारित समय से ही रवाना कर दिया गया. इसी तरह से शाम वाली ट्रेनों को भी समय पर ही चलाने का काम किया जायेगा. इसी तरह से लंबी रूट की ट्रेनों का भी परिचालन सामान्य करने की तैयारी चल रही है. धनबाद की दोनों ट्रेनों को भी सोमवार को रेलवे की ओर से समय पर ही चलाने का काम किया गया है.
मालगाड़ी का परिचालन नहीं होने से रेलवे को करोड़ों का नुकसान
पिछले पांच दिनों से मालगाड़ी का परिचालन नहीं होने से रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. नुकसान की भरपाई कैसे की जाये इसपर ही वरीय रेल अधिकारी मंथन कर रहे हैं और काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि मालगाड़ी से ही रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंटरनेट के बिना ऑफलाइन काम करना हुआ मुश्किल