AshoK Kumar
जमशेदपुर : कदमा में षड़यंत्र रचकर सौहार्द बिगाड़ने के मामले में कदमा थाने में मजिस्ट्रेट अनय राज के बयान पर भाजपा नेता अभय सिंह समेत कुल 87 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें से पुलिस 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बाकी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा का माहौल बिगाड़ने में अभय सिंह को भेजा गया जेल, देखिये VIDEO
इनपर हुआ है मामला दर्ज
साकची के काशीडीह का रहनेवाला भाजपा नेता अभय सिंह, द्वीपल विश्वास, शास्त्रीनगर कदमा के रहनेवाले भाजपा नेता सुधांशु ओझा. रानीकुदर के नंदजी प्रसाद, रानीकुदर के भाजपा नेता उमेश सिंह, विहिप के जिल अध्यक्ष अजय गुप्ता, शास्त्रीनगर का संदीप उपाध्याय, विहिप का हर्ष यादव, शास्त्रीनगर का चिंटू सिंह, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 का अजीत सिंह, राहुल दुबे केशव, रंजीत, कदमा विहिप का उत्तम दास, प्रदीप सिंह, कदमा मेन रोड का दीपक वर्मा, सुभाष चटर्जी, सुरज, कदमा रोड नंबर 6 का शंभू प्रमाणिक शामिल है.
इनपर भी हुआ है मामला दर्ज
पृथ्वी संह, विहिप कदमा का शास्त्रीनगर का रौशन कुमार, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 का आफताब खान, अब्दुल मोबिन निजामी, अरशद उर्फ मर्दाना, शादाब खान, फहद खान, सोएब खान, साकीर, शास्त्रीनगर का जुनैद खान, मो. शाहीब, अमीर खान, जीतेश झा, भाटिया बस्ती का गोपी प्रमाणिक, बिष्टूपुर का आनंद साह, प्रेम कुमार रजक, भाटिया बस्ती प्रतीमानगर का प्रेम कुमार रजक, उत्तम कुमार, रामनगर का सुरज राज, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 का किशन सिंह, ब्क नंबर एक का अजीत कुमार, रंजीत पंडित, बिष्टूपुर रामदास भट्ठा का अरशद गद्दी, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 का इस्माइल अंसारी, असीफ खान, शेख साहिल.
ये भी हैं नामजद आरोपी
अफजल हुसैन, मो. सलाउद्दीन, वेकल, गोरा भइया, तौकी, शिबू, राजा, मसजिद के पास का रहीम, क्रॉस रोड नंबर 5 का मिराज, शास्त्रीनगर मसजिद का अफरीदी, ब्लॉक नंबर 2 का तौकीफ, भटारी, आतीक खान, मो. मुजफ्फर, शेख परवेज, रानीकुदर मकान नंबर 80 का मो. शादाब आलम, मो. आवेश, ब्लॉक नंबर 2 का मो. शाहिल देव, शब्बीर अहमद, मो जावेद, नसीम अंसारी, मो. असलम अंसारी, रोड नंबर 3 का मो. अलीम, ब्लॉक नंबर 2 का जमील अख्तर, जब्बार अंसारी, मो. निहालुद्दीन, ईमामबाड़ा का मो. इमरान.
कदमा और बिष्टूपुर के रहनेवाले हैं आरोपी
कॉस रोड नंबर 6 का मो. फिरोज, रफीक मंगल, ब्लॉक नंबर 2 का मो. नसीरूद्दीन, मो. हन, मो. गुलताज, क्रॉस रोड नंबर 7 का सत्तार अंसारी, सकीर अली, मो. मुस्तफा रजा, इमाम अंरी, क्रॉस रोड नंबर 3 की वसीद रजा, क्रॉस रोड नंबर 4 का सरफरार आलम, नौशाद अहमद, क्रॉस रोड नंबर 5 का अफसर अली और क्रॉस रोड नंबर 7 का मो. सलीम समेत सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घटनास्थल ही बयान कर रहा है कदमा उपद्रव की कहानी