जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के झाबरी बस्ती के रहने वाले बस चालक दीपक सिंह ने इलाज के क्रम में ही अस्पताल में दम तोड़ दिया है. उसे 10 मार्च को मौसेरे भाई रोहित कुमार के कहने पर गोली मारी गयी थी. दीपक ने ही रोहित की शादी सिदगोड़ा के बारीडीह की एक युवती से करायी थी. एक साल के बाद उसका तलाक हो जाने के कारण रोहित और दीपक के बीच दूरी बन गयी थी. रोहित पुणे की एक कंपनी में इंजीनियर है.ॉ
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जो जितनी बार जेल जायेगा उसकी होती है उतनी पूछ
तीन लाख में दी गयी थी सुपारी
मामले की जांच के क्रम में खुलासा हुआ था कि रोहित ने बिहार के भोजपुर के रहनेवाले अक्षय सिंह उर्फ बाला को तीन लाख रुपये में दीपक की सुपारी दी थी. इसके लिये दो लाख रुपये एडवांस भी दिया ग या था. अक्षय ने अपने साथ नवादा के मौला बाग का नवनीत सिंह उर्फ लोहा यादव के साथ दो अन्य को रखा था. मामले में पुलिस अक्षय और लोहा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया था.
सोनारी सिनेमा मैदान के पास मारी गयी थी गोली
दीपक सिंह को 10 मार्च की रात सोनारी सिनेमा मैदान के पास कार पर सवार बदमाशों ने गोली मारी थी. घटना में दीपक के कमर और जांघ पर दो गोलियां लगी है. घटना के बाद दीपक की पत्नी देवयंती देवी ने इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया था. दीपक का इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा था.
हत्या में तब्दील होगा फायरिंग का मामला
दीपक की मौत के बाद अब यह मामला हत्या में तब्दील होगा. मामले में अब भी कुल तीन आरोपी फरार हैं. इसमें रोहित भी शामिल है. पुलिस अब तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. इसके पहले पुलिस मामले में बिहार से दो अक्षय और लोहा यादव को गिरफ्तार कर 20 मार्च को जेल भेजा था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : थमने का नाम नहीं ले रहा प्रेम-प्रसंग में रिश्ते का कत्ल, पढ़िये खौफनाक वारदातें