जमशेदपुर : सिविल कोर्ट के अधिवक्ता चंदन चौबे को कदमा में सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में जेल भेज दिए जाने पर बुधवार को अधिवक्ताओं ने कोर्ट का कामकाज ठप रखा. इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी बवाल भी किया गया. अधिवक्ताओं ने इसको लेकर बैठक कर आगे की रणनीति तय करने और आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढें : Jamshedpur : कदमा का सौहार्द बिगाड़ने में और दो मामले दर्ज
पुलिस ने छोड़ देने का दिया था आश्वासन
घटना का विरोध करने वाले अधिवक्ता का कहना है कि पुलिस ने चंदन चौबे को पकड़ने के बाद कहा था कि उन्हें छोड़ दिया जाएगा लेकिन अंततः चंदन चौबे को हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया गया है. अधिवक्ताओं का कहना है कि चंदन चौबे पर झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने का काम किया गया है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढें : Jamshedpur : कदमा में सौहार्द बिगाड़ने में अभय सिंह समेत 86 पर नामजद प्राथमिकी