जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी उच्च विद्यालयों की एक समीक्षा बैठक अपने बिष्टुपुर आवासीय कार्यालय पर की। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एस तिग्गा, दोनों प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के विभागीय अभियंता शकील एवं स्वेता कुमारी तथा सरकारी विद्यालयों के विधायक शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह के साथ ही क्षेत्र के 10 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष मौजूद थे।
स्कूलों में है समस्याओं का अंबार
उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कालीमाटी में काफी समस्याएं सामने आई। विद्यालय में भूमि तथा भवन का अभाव की बात आई। प्रधानाध्यापक ने सलाह दी कि विद्यालय को जेम्को मैदान स्थानांतरित कर दिया जाय। गोलमुरी स्थित माइकल जॉन बालिका विद्यालय में केवल बालिकाओं का ही नामांकन होता था जिससे छात्रों की संख्या नगण्य थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यक को बालकों का भी नामांकन लेने का आदेश दिया। सभी विद्यालयों में भूमि से संबंधित जानकारी/अभिलेख प्राप्त कर उसकी एक प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। नये भवन तथा चहारदीवारी बनाने में किसी तरह का अड़चन नहीं आए। समीक्षा में पाया गया कि 6 विद्यालयों का चहारदीवारी को उंचा करना है और कुछ की मरम्मती करनी है। तीन उच्च विद्यालयों में रनिंग वाटर की समस्या है जिसका निदान एक सप्ताह के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर किया जाएगा। दो विद्यालयों में बिजली की समस्या को भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से मिलकर विकास कोष से कर लेंगे। करीब 7 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि उनके परिसर में अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताया कि वे इस बात को जिले के उपायुक्त के पास जाएंगे।
मैट्रिक की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विधायक राय को जानकारी दी कि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के लिए बच्चों की तैयारी के लिए सभी विद्यालयों में मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है तथा सभी विषयों के शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की सूची एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यपक भेज देंगे। एक स्थान पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सलाह दी गयी कि सभी 10 विद्यालयों का एक माह के अंदर विद्यालयों की आवश्यकताओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान विद्यालयों के विकास कोष की राशि अनियमित होने की बात सामने आई। इसमें एकरूपता लाने का प्रयास करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया।
एक सप्ताह में करें प्रबंध समिति का गठन
समीक्षा बैठक के अंत में विद्यालयों के प्रबंध समिति का पुनर्गठन एक सप्ताह के अंदर करके एक शैक्षणिक माहौल तैयार करने का निर्णय लिया गया। अंत में सभी विद्यालयों को निर्देश दियागया कि एक वर्ष के अंदर विद्यालयों का सौंदर्यीकरण एवं सुसज्जित कर बाल पंजी के आधार पर सभी बच्चों का नामांकन कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की समीक्षा बैठक शनिवार को दिन के 3 बजे पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय बाराद्वारी में होगी।