रांची/जमशेदपुर : रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन के कई ठिकानों पर ईडी की ओर से छापेमारी की जा रही है. यह छापेमारी रांची से लेकर जमशेदपुर तक चल रही है. जमशेदपुर की बात करें तो कदमा के लोंगिया इनक्लेव में छापेमारी की जा रही है. आईएएस अधिकारी छवि रंजन की पत्नी लवली के घर पर भी दबिश दी है. ईडी की टीम लवली के घर भी छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सौहार्द बिगाड़ने में अधिवक्ता को जेल भेजने पर कोर्ट में बवाल
22 ठिकाने पर चल रही छापेमारी
छवि रंजन की पत्नी के जमशेदपुर आवास पर भी चल रही है. इसके अलावा कई सीओ समेत कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसमें रातू और नामकूम अंचल अधिकारी भी शामिल है. रांची के हिंदपीढ़ी में जमीन कारोबारियों के खिलाफ भी छापेमारी चल रही है. पूरा मामला जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है.
जमीन से जुड़ा हुआ है मामला
रांची के डीसी रहते छवि रंजन पर कई आदिवासी जमीन का नेचर चेंज करने का आरोप लगा था. साथ ही सेना के जमीन से भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. ऐसे में ईडी की टीम झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता, गोपालगंज में एक साथ छापेमारी कर रही है. छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित है. इसके पहले वे रांची और झारखंड के विभिन्न जिलों में डीसी रह चुके हैं. वे झारखंड के चौथे वैसे पदाधिकारी हैं जिनके खिलाफ ईडी ने शिकंजा कसा है.
पूजा सिघल के ठिकाने पर भी हो चुकी है छापेमारी
इसके पहले आईएस पूजा सिंघल के ठिकाने पर छापेमारी की जा चुकी है. वे ईडी की गिरफ्त में है. साथ ही साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और आईएएस राजीव अरुण एक्का को सम्मन देकर ईडी पूछताछ कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद विद्युत महतो की भी नहीं सुन रहा जेल प्रशासन