जमशेदपुर : खेमासुली स्टेशन पर पिछले दिनों रेल चक्का जाम होने के कारण ट्रेनें के जहां-तहां फंस जाने से गुरुवार को शालीमार-कुरला एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन को रैक के अभाव में रेलवे की ओर से रद्द किया गया है. ट्रेन को रद्द किये जाने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अभय सिंह प्रकरण में भाजपा में उभरी गुटबाजी के बीच संगठन में दिखी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की धाक
सैकड़ों यात्रियों को मिला टिकट का पूरा रिफंड
शालीमार-कुरला एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिये जाने के कारण गुरुवार को ट्रेन के यात्रियों ने अपना टिकट कैंसल करवाकर पूरा रिफंड लिया. इसके लिये अलग से काउंटर की भी सुविधा दी गयी है. जानकार लोगों का कहना है कि गुरुवार को ट्रेन में 100 से भी ज्यादा वेटिंग लिस्ट पर टिकट चल रही थी.
एक दिन पहले गीतांजलि एक्सप्रेस को किया गया था रद्द
रैक के अभाव में बुधवार को रेलवे की ओर से हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-मुंबई दूरंतो और नांदेड़ एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया था. ट्रेनों को रद्द किये जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. खेमासुली में रेल चक्का जाम हटने के बाद ट्रेनों का परिचालन छठे दिन से चालू होने से रेल यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ने लगी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छवि रंजन के बिहार और कोलकाता के ठिकाने पर भी चल रही है छापेमारी