जमशेदपुर : रेलवे की ओर से खड़गपुर रेल मंडल के नेकुरसेनी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराये जाने से इस रेलखंड से आने-जाने वाली कुल 14 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गयी है. इस काम को 16, 17 ,18, 19 और 20 अप्रैल को किया जायेगा. इसमें नारायणपुर-भद्रक थर्ड लाइन का काम कराया जाना है. ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों पर रद्द करने की घोषणा की गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेंट्रल जेल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अभय सिंह से की मुलाकात
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
- भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वर (12074/12073) जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 17 अप्रैल को रद्द कर दिया गया है.
- पुरी-हावड़ा-पुरी (12278/12277) जनशताब्दी एक्सप्रेस को 17 और 20 अप्रैल को रद्द करने की घोषणा की गयी है.
- हैदराबाद-शालीमार (18046) इस्ट कोस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को 16, 18 और 19 अप्रैल को रद्द कर दिया गया है.
- शालीमार-हैदराबाद (18045) इस्ट कोस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को 17, 19 और 20 अप्रैल को रद्द कर दिया गया है.
- हावड़ा-भद्रक-हावड़ा (18043/18044) एक्सप्रेस ट्रेन को 18, 19 और 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- शालीमार-पुरी-शालीमार (12821/12822) एक्सप्रेस ट्रेन 19 और 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- पुरी-शालीमार एक्सप्रेस (22836) ट्रेन को 18 अप्रैल को रद्द किया गया है.
- शालीमा-पुरी एक्सप्रेस (22835) ट्रेन को 19 अप्रैस को रेलवे की ओर से रदद किया गया है.
- पुरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस (12882) को 19 अप्रैल को रद्द किया गया है.
- शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस (12881) ट्रेन को 20 अप्रैल को रद्द किया गया है.
- खड़गपुर-बालासोर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08017/08018) को 18, 19 और 20 अप्रैल को रद्द किया गया है.
- शालीमार-भंजपुर एक्सप्रेस को (18007) को 19 अप्रैल को रद्द किया गया है.
- भंजपुर-शालीमार एक्सप्रेस (18008) ट्रेन को 20 अप्रैल को रद्द किया गया है.
- हावड़ा-जलेश्वर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08061/08062) को 19 और 20 अप्रैल को रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है शार्ट टर्मिनेशन
जयपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस को 17 अप्रैल को मार्ग बदलकर चलाने की घोषणा की गयी है. ट्रेन को दांतन स्टेशन से ही टर्मिनेट कर दिया जायेगा. इसी तरह से खुरदा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस (18022) ट्रेन को 19 अप्रैल को दंतन स्टेशन से टर्मिनेट किया जायेगा. इधर शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस (12881) ट्रेन को रात 9.45 बजे के बजाये 18 अप्रैल को 20.45 बजे खोला जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा के बाद परसुडीह का मौहाल बिगाड़ने की कोशिश, दो हिरासत में