आदित्यपुर : अंबेडकर जयंती पर अधिकार यात्रा निकालने और जयंती मनाने और उसे अपार सफलता मिलनेपर एससी/एसटी/ओबीसी समन्वय समिति की संरक्षक शारदा देवी ने कहा कि इसका श्रेय समाज के लोगों को जाता है. समाज के लोगों को इसी तरह से एकजुटता दिखानी होगी. तभी उनकी समस्याओं का समाधान हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन एडहॉक कमेटी ने दिया इस्तीफा, गुटबाजी से थे परेशान
इनका रहा सक्रिय योगदान
रविदास सेवा समिति के योगेन्द्र राम, भरत राम, कमलेश दास, यादनंदन राम, अखिल भारतीय दुसाध समिति के सम्मानित अध्यक्ष सरयू पासवान, एलबी शास्त्री, रमाशीष राम, आरपी राही, संतगडगे जगृति मंच के उपेंद्र रजक, भोला रजक, आरसी प्रसाद, जमशेदपुर रजक समाज के पूर्व अध्यक्ष गोपाल रजक, सुरेंदर रजक, पासी समाज के कंचन लाल, आदित्यपुर रजक कॉपरेटिव सोसायटी के संरक्षक हरिनंदन रजक, दुर्गा राम बैठा, मनोज रजक, बिरेंदर रजक, चौरसिया समाज के मनोज चौरसिया, यादव समन्वय समिति के संरक्षक एसएन यादव, रामाशीष यादव, गोंड समाज के देव प्रकाश देवता, आदिवासी सेवा समिति के खिरोद सरदार, पटेल समाज के संरक्षक रामानंद सिंह.
समाज के लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
मुखी समाज के सेवती मुखी, लक्ष्मण मुखी, बाउरी समाज के कैलाश बाउरी, साहू समाज के फुलेश्वर साह, संतोष साहू, आदित्यपुर नाई जागृति संघ के रमेश ठाकुर, राम जी ठाकुर, बजरंगी ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, बस्ती विकास समिति के सदस्यगण, युवा साथी सत्य प्रकाश, रविशंकर शर्मा, राजीव प्रधान, अमित, राहुल रजक, उदय अग्रवाल समेत सैकड़ों सक्रिय साथियों व सामाजिक संगठनों का योगदान रहा. कार्यक्रम के संयोजक पांडी मुखी, संस्था के कोष संरक्षक, सुनील कुमार राम, सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, युवा नेता पुरेंद्र नारायण सिंह ने सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा के बाद परसुडीह का मौहाल बिगाड़ने की कोशिश, दो हिरासत में