जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में ही पानी की समस्या नहीं है बल्कि झारखंड़ राज्य के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी इसी तरह की समस्या गर्मी के आते उत्पन्न होती है. ऐसे में लोगों के मुंह से सहसा यह बात निकल जाती है कि हाय रे पानी. इसकी जरूरत हर एक इंसान को है. किसी को कम तो किसी को ज्यादा. गर्मी के आते ही पानी की समस्या मुंह बाये खड़ी हो जाती है. यह समस्या कोई नयी नहीं है बल्कि सालों पुरानी है. बावजूद इस समस्या का समाधान सरकार की ओर से नहीं जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सौहार्द बिगाड़ने में जेल में बंद अभय सिंह से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे बाबूलाल मरांडी
पश्चिम कीताडीह में टैंकर से पानी का वितरण
कीताडीह के लोगों को हो रही पानी की समस्या के बाद रविवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के प्रयास से पंचायत क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गयी है. उन्होंने वहां के लोगों के बीच पीने का पानी का वितरण किया. इस दौरान रविवार को किताडीह के मथुरा सेठ की दुकान के पास, दुर्गा पूजा मैदान और मुईगुट्टू क्षेत्र में पानी का वितरण किया गया.
जिला प्रशासन व तारापोर कंपनी ने की पहल
इस संबंध में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज ने बताया कि क्षेत्र की जनता की ओर से पिछले कुछ दिनों से पानी की परेशानी के बारे में जानकारी मिल रही थी. इसको लेकर वे लगातार पत्राचार भी कर रहे थे. आम लोगों को गर्मी में पानी की किल्लत नहीं हो, इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन और तारापोर कंपनी प्रबंधन से बात की. इसके बाद जिला प्रशासन और तारापोर कंपनी प्रबंधन की मदद से जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. पंकज ने इस कार्य के लिए जिला प्रशासन और तारापोर कंपनी प्रबंधन का अभार जताया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई उपद्रव में गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेगी आरपीएफ