जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में सीनियर डीसीएम के पद पर कार्यरत मनीष कुमार पाठक की पदोनत्ति कर दक्षिण पूर्व रेलवे में जीएम का सचिव बना दिया गया है. मनीष पाठक के स्थान पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम गजराज सिंह चरण को पदस्थापित किया गया है. इसी तरह से रेल जीएम के सचिव विनित कुमार गुप्ता की पदोनत्ति जोनल सीनियर डीओएम के रूप में कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन को दूसरे जगह शिफ्ट करने की है प्लानिंग
चार सालों तक दी सेवा
सीनियर डीसीएम के रूप में मनीष कुमार पाठक ने चार सालों तक अपनी सेवा दी. कोरोनाकाल में उनके कार्यकाल में बेहतर कार्य रेल मंडल की ओर से किया गया. उनके प्रभार संभालन के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में लोडिंग-अनलोडिंग का काम रफ्तार में रहा. काफी तेजी आयी. रेल मंडल ने रिकार्ड तोड़ लोडिंग की और रेलवे को पहले से काफी ज्यादा राजस्व देने का काम किया.
विदायी समारोह में नम हो गयी थी आंखें
मनीष कुमार पाठक को जब विदायी दी जा रही थी, तब उनकी आंखें नम हो गयी थी. उन्हें लग रहा था कि उनका अपना परिवार छूट रहा है, लेकिन रेल मंडल के अधिकारी और सहकर्मी यह कहकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे कि उनकी तो पदोनत्ति हुई है. उन्हें अभी काफी आगे जाना है. जीएम का सचिव के रूप में काम करना उनके लिये एक नया अनुभव रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर मशीन करती है ट्रेनों की सफाई