सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों के आतंक से परेशान लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर दी. चांडिल के मानीकूई के पास तारकुआं गांव में जंगली हाथी ने एक घर को छतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद ही गांव के लोग आक्रोश में आ गये थे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : साइबर बदमाशों ने इलेक्शन ऑफिसर बनकर 74 हजार उड़ाये
बिनोती सरदार का घर किया क्षतिग्रस्त
तारकुंआ निवासी बिनोती सिंह सरदार के घर और चहारदीवारी को जंगली हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग को लेकर चांडिल-कांड्रा मार्ग सुबह 8 बजे से जाम कर दिया. इससे सड़क पर यातायात प्रभावित रहा. घटना की जानकारी चांडिल पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाते हुए आवागमन शुरू कराया गया.
एक सप्ताह से हाथी डाले हुये है डेरा
एक सप्ताह से जंगली हाथी डेरा डाले हुये है. हाथी मानीकूई के आस-पास के क्षेत्रों में अपना डेरा डाले हुये है. वन विभाग की ओर से हाथी को भगाने को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं. इसके चलते हाथी घरों को नुकसान पहुंचा रहा है.
लोगों ने की मुआवजा की मांग
गांव की आक्रोशित महिलाओं ने वन विभाग से कार्रवाई के साथ मुआवजे की भी मांग की है. इधर मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख अमला मुर्मू ने बताया कि अकसर हाथियों की ओर से उत्पात मचाया जाता है, लेकिन वन विभाग के ढुलमुल रवैया के चलते हाथियों का झुंड बार-बार यहां पहुंचता है. इससे ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं. इस मौके पर विरोध करने वाली महिलाओं में प्रमुख रूप से महिला समिति मंजू गोराई, योसना गोप, मंजू सिंह सरदार, अंजना गोस्वामी, किरण लोहार, सरस्वती सिंह सरदार आदि महिलाएं मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में काउंटर केस