Ranchi.
केंद्रीय जलवायु, पर्यावरण और उपभोक्ता मामले के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे झारखंड दौरे पर हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर उन्होंने अपने विभाग वन पर्यावरण और उपभोक्ता मामले के बारे में जानकारी दी. उहोंने बताया कि झारखंड में विभिन्न योजना केंद्र द्वारा चलाई जा रही है.
साथ ही साथ उन्होंने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. इस राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं है. बिहार-झारखंड दोनों जगह ठगबंधन की सरकार है. बद से बत्तर स्थिति में झारखंड जा रहा है. हेमंत सोरेन से शासन नहीं चलने वाला है.