मुसाबनी : मुस्लिम समुदाय के त्यौहार ईद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक का दौर शुरु हो गया है. इसी क्रम में सोमवार को मुसाबनी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ राजीव कुमार ,थाना प्रभारी राजा दिलावर, शांति समिति के सदस्य एवं सभी मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर ईद को शांतिपुर वातावरण में मनाने को लेकर सभी मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रिक्स-डेक्स एप डाउनलोड करवा साइबर बदमाशों ने उड़ाये 6.25 लाख
अफवाहों से दूर रहने की हिदायत
मौके पर समिति के सदस्यों ने ईद को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर अपनी अपनी राय रखी. पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारियों ने सभी के बातों को ध्यानपूर्वक सुना एवं शांतिपूर्ण तरीके से ईद को मनाने को लेकर के सभी से अपील की. एसडीओ ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने की हिदायत दी. किसी तरह का संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही. बैठक में भाजपा नेता दिनेश साव, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत मुखिया पोरमा बानरा, मोहम्मद साबिर, कांग्रेस नेता लक्ष्मण चंद्र बाग, समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट में खारिज