सरायकेला : प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल से स्कूल में समय परिवर्तन की मांग की है. सोमवार को डीसी को दिये गए ज्ञापन में कहा है कि प्रतिदिन लगातार बढ़ते तापमान एवं हीटवेब की आशंका को देखते हुए प्रारंभिक विद्यालयों (वर्ग 1 से 8) को प्रातः 6:30 से 11:30 तक संचालित किया जाना चाहिए. बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों के छोटे-छोटे एवं मासुम बच्चों को चिलचिलाती धूप एवं गर्म हवा के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए माह अप्रैल से जून तक दिवाकालीन विद्यालय (6:30 से 11:30 तक) संचालन की पुरानी परिपाटी रही है. (नीचे भी पढ़ें)
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जानीगोड़ा में नौ महीने से पानी के पाइप लाइन में लिकेज होने से बर्बाद हो रहा पानी
बच्चों के लिए चिंता का विषय
इसके उलट वर्तमान में अप्रैल के इस चिलचिलाती धूप, 40-42 डिग्री सेल्सियस तापक्रम एवं हीटवेव की आशंकाओं के बीच विद्यालयों का संचालन प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक ही किया जा रहा है. दोपहर 1:00 बजे अत्यधिक गर्म हवा से विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के गश खाकर गिरने तथा नाक से खून बहने की खबरें प्राप्त हो रही हैं, जो हम शिक्षकों तथा बच्चों के अभिभावकों के लिए गंभीर चिंता का विषय है. (नीचे भी पढ़ें)
मौसम विभाग जारी कर चुका है परामर्श
प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को बताया गया कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भी गत 15 अप्रैल को निर्गत प्रेस विज्ञप्ति में भी 40 डिग्री सेल्सियस तथा उससे अधिक तापमान पर आम जनमानस, विशेषकर बच्चे एवं वृद्ध जनों को पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों एवं बचाव पर परामर्श जारी किए हैं. उक्त परामर्श के प्रथम बिंदु पर दोपहर 11:00 से 3:00 तक के बीच आम जनमानस को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है. प्रतिनिधिमंडल ने मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देश को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक विद्यालयों के मासूम नौनिहालों को चिल-चिलाती धूप एवं गर्म हवा के दुष्प्रभाव से बचाव हेतु ग्रीष्मकालीन विद्यालयों का समय सारणी प्रातः 6:30 से 11:30 तक निर्धारित करने की मांग की है. ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, जिला अध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह, जिला महासचिव सुदामा मांझी, देवेंद्र साहू, बलराज हांसदा, सोमेन दास आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिमना डैम के विस्थापितों ने विधायक मंगल कालिंदी का किया स्वागत