जमशेदपुर : डिमना डैम विस्थापितों के द्वारा विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत समारोह सोमवार को सालदोहा जाहेर थान के करीब में किया गया. ज्ञात हो कि गत 23 मार्च को विधायक मंगल कालिंदी ने डिमना डैम विस्थापितों के समस्या को विधानसभा में उठाया था. विस्थापितों ने समस्या को निदान करने के लिए कहा था. इसी को लेकर स्वागत समारोह किया गया. मौके पार विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि डैम बने 80 साल हो गया, लेकिन आजतक किसी विधायक ने विस्थापितों के मामला को विधानसभा में नहीं उठाया था. लेकिन मैंने विस्थापितों के समस्या को विधानसभा में उठाने का काम किया है. उम्मीद करते हैं कि इसका जल्द से जल्द निदान होगा. नहीं तों एकबार हमलोग सीएम से मुलाकात कर समस्या का निदान करने का निवेदन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब टाटा से लड़कर हमलोग साकची में धरती आबा बिरसा मुंडा का 18 फिट का मूर्ति लगा सकते हैं, तों हमलोग टाटा से बातचीत कर विस्थापितों के समस्या का समाधान भी निकालेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पिता की डांट के बाद हितेश ने कर ली आत्महत्या
डिमना डैम विस्थापित समिति की मांग
- डिमना डैम विस्थापितों के साथ 22 दौर का त्रिपक्षीय वार्ता जो बिना निष्कर्ष के बंद हो गया है. उसे एक बार फिर से प्रारम्भ किया जाए.
- डिमना डैम विस्थापितों को चिन्हित कर सभी विस्थापितों को विस्थापित कार्ड बनाया जाए.
- सभी विस्थापितों को पूर्ण मुआवजा दिया जाए.
- TMH हॉस्पिटल में विस्थापितों को मुफ्त में इलाज का व्यवस्था किया जाए.
- विस्थापित क्षेत्र के दो पंचायत के लोगों को शिक्षा-स्वास्थ्य का व्यवस्था किया जाए.
- विस्थापित क्षेत्र में टाटा कंपनी का जितना भी विकास कार्य होगा. सभी कार्य विस्थापित समिति को दिया जाए.
- डिमना डैम में नौका विहार का संचालन और मत्स्य पालन का अधिकार डिमना डैम विस्थापित समिति को दिया जाए.
- बिना ग्राम सभा में पारित किये टाटा कंपनी द्वारा कोई भी निर्माण कार्य न किया जाए.
- डिमना डैम में पर्यटन का जिम्मा विस्थापित ग्राम सभा को दिया जाए.
- डिमना डैम का पानी को सिचाई के लिए लिफ्ट अरिगेश का व्यवस्था किया जाए.
- टाटा कंपनी का CSR का 2 प्रतिशत राशि डिमना डैम विस्थापित क्षेत्र में किया जाए. (नीचे भी पढ़ें)
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
मौके पार मदन मोहन सोरेन, दीपक रंजीत,विधान किस्कु, देवेन सिंह, हाकीम महतो, सोहन सिंह, मोहन सोरेन, विश्वनाथ सिंह, राजकुमार सोरेन, लव किशोर हांसदा, शंभू सिंह, रामेश्वर दास, शुक़ुर मुनि हांसदा, रायमनी बास्के, अंजना सोरेन, गुडू हांसदा, ललिता हंसदा, निमाई सिंह आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर में हमला कर पिता-पुत्र को किया घायल