जमशेदपुर : सात सूत्री मांगों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौर से औपचारिक बैठक की. मेंस कांग्रेस ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया कि लेसिक केस होने वाला कठोर दंड में कर्मचारियों को राहत दिया जाए. बंडामुंडा डीजल शेड के कर्मचारियों को अस्थाई तौर पर राउरकेला इलेक्ट्रिक लोको शेड में पोस्टिंग करने के विरुद्ध मेंस कांग्रेस ने डीआरएम से अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट में खारिज
मेंस कांग्रेस ने दिया कई सुझाव
बंडामुंडा इलेक्ट्रिक लोको शेड के रोस्टर को बदलाव करने के संबंध में भी मेंस कांग्रेस ने अपना सुझाव रखा. मेंस कांग्रेस ने टाटानगर और बंडामुंडा रेलवे अस्पतालों में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ की कमी का मुद्दा भी उठाया और बताया स्टाफ नर्स के कमी के चलते टाटानगर और बंडामुंडा सब डिविजनल हॉस्पिटल के नर्स को उचित रेस्ट नहीं मिल पा रहा है. मेंस कांग्रेस ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि कॉलोनी इंस्पेक्शन ग्रुप को इस कदर सशक्त बनाया जाए जिसमें रेलवे सेटलमेंट का बेहतर रख रखाव सुनिश्चित हो.सभी मांगों पर मंडल रेल प्रबंधक ने सकारात्मक पहल का आश्वासन मंडल संयोजक को दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रिक्स-डेक्स एप डाउनलोड करवा साइबर बदमाशों ने उड़ाये 6.25 लाख