जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 से हितेश कुमार गुप्ता (17) ने पिता की डांट के कारण 14 अप्रैल को घर से लापता हो गया था, लेकिन उसके शव की पहचान होते ही यह बात सामने आयी है कि उसने आत्महत्या कर ली है. उसका शव साकची थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी से साकची पुलिस ने सोमवार की शाम को बरामद किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्रीजी रोगी की मौत के बाद कागजी प्रक्रिया में लगते हैं 5 घंटे, ऐसी है एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था
14 अप्रैल की शाम से था लापता
हितेश के पिता के अनुसार वह 14 अप्रैल की शाम 7 बजे से ही घर से लापता हो गया था. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोज-बीन की थी. इसके बाद अंततः परिवार के लोगों ने घटना की लिखित शिकायत 17 अप्रैल को मानगो थाने पर जाकर की थी.
मैट्रिक का परीक्षार्थी था हितेश
हितेश कुमार गुप्ता (17) के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि उसने इस साल ही मैट्रिक की परीक्षा दी थी. 14 अप्रैल को किसी बात को लेकर पिता रमेश प्रसाद गुप्ता ने उसे डांट-फटकार लगायी थी. इसके बाद वह बिना किसी को कुछ बताये हुये ही घर से लापता हो गया था. अब शव बरामद होने के बाद परिवार के लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि सिर्फ डांट-फटकार के कारण ही कोई बच्चा आत्महत्य कर सकता है क्या.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर के चोर हुये हाइटेक, डीबीआर को बना रहे पहले निशाना