जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु रोड नंबर 5 सूखा तालाब के पास रहने वाली एक प्रेमिका ने प्रेमी द्वारा शादी करने से इनकार करने एवं परिवार वालों द्वारा मारपीट करने से तनाव में आकर मंगलवार को घर के समीप स्वर्णरेखा नदी में कूद गई थी. बुधवार की सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रेमिका किरण का शव नदी से निकाला. उधर, किरण का शव मिलने पर मिलने पर बस्ती वासियो ने आरोपी के घर पर जमकर हंगामा किया. घर का दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास किया. जब दरवाजा नहीं खुला तो बाहर खड़े टेम्पो में तोड़फोड़ की, जिसजे बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रेमी के घर पर किरण से की गई मारपीट
किरण की मां उर्मिला देवी ने बताया कि उसकी बेटी उसी क्षेत्र के रहने वाले गिट्टी बालू सप्लायर विकास दत्ता नामक युवक से विगत तीन वर्षों से प्रेम करती थी. छह माह पूर्व उसके प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिली तो पहले बेटी को समझाते हुए डांट डपट की थी. लेकिन बीते दिन पता चला कि बेटी किरण दो माह की गर्भवती है. इसके बाद हमने शादी करने की सहमति दी. वह प्रेमी से शादी करने का दवाब देने लगी, लेकिन प्रेमी विकास ने शादी करने से इनकार कर दिया. वहीं मंगलवार को घटना के दिन आरोपी के परिवार वालो ने भी उसके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया. इसकी जानकारी होने पर किरण को थाना जाने की नसीहत दी, लेकिन वह थाना ना जाकर समीप की नदी में कूद गई. आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली.
महिलाओं ने घर का दरवाजा तोड़ने का किया प्रयास
यह जानकारी पुलिस को होने पर घटना स्थल पर पहुंची जांच के बाद पुलिस शव को निकालने के लिए गोताखोरों का सहायता ली, जिसका शव बुधवार को नदी से बाहर निकाला गया. इसके बाद किरण के परिवार सहित बस्तीवासी उग्र हो गए और आरोपी विकास के घर के बाहर जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने उसके घर के दरवाजे को तोड़कर घर मे प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने वहां खड़े टेम्पो में तोड़ फोड़ करते हुए हवा निकाल दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगो को समंझा बुझाकर मामला शांत कराया. लोगों ने शव को इस शर्त पर ले जाने दिया कि जब-तक आरोपी प्रेमी और उसके परिवार वालों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब-तक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे. इधर पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करते हुए कानून सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए.