RANCHI : ईडी ने ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेन्द्र राम के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत वीरेंद्र राम और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी 39.28 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को ईडी ने बुधवार सीज कर लिया है. साथ ही, निलंबित मुख्य अभियंता के अकाउंट से करीब 36 लाख रूपये भी जब्त किये गए हैं. ईडी ने वीरेन्द्र राम के पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक करोड़ों की चल-अचल संपत्ति बनाने के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत यह कार्रवाई की है. सीज की गयी संपत्तियों में उनके दिल्ली, रांची और रांची स्थित फार्म हाउस के अलावा फ्लैट, डुप्लेक्स, बंगला और जमीन भी शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले जमशेदपुर एसीबी की ओर से दायर एक प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने जांच की थी. उसके बाद वीरेंद्र राम के खिलाफ ईडी ने जमशेदपुर, रांची समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी भी की थी. उसमें में ईडी को वीरेन्द्र राम एवं उनके परिवार से जुड़े सदस्यों की काफी संपत्तियों का पता चला था. उसके बाद मामले में उनकी पत्नी राजकुमारी से भी पूछताछ की गयी थी. उसके बाद पूरे मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेन्द्र राम के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसता ही चला गया, जो अब भी जारी है.
इसे भी पढ़ें-Ranchi : जमशेदपुर हिंसा की सीबीआई या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से हो जांच: भाजपा, प्रशासन की भी शिकायत