जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत मुख्य गोल चक्कर में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से बिना हेलमेट वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए ट्राफिक के प्रति जागरूक किया गया. शहर में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन सही तरीका से कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रमबद्ध तरीके से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में साकची ट्रैफिक पुलिस की ओर से साकची मुख्य गोल चक्कर में सम्मान समारोह सह जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत दोपहिया वाहनों के वैसे चालक जो खुद या उसके पीछे बैठे यात्री बिना हेलमेट पहने सड़क पर निकले थे.
लोगों को जागरूक भी किया
उन्हें रोक कर फूल माला एवं गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही चालक एवं परिवार के सदस्य को हेलमेट पहनने के फायदे और ट्रैफिक नियमों के बारे में सटीकता से जानकारी दी और आग्रह किया कि अगले बार वाहन चलायें तो हेलमेट जरूर पहनें. इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी कमल नारायण सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य जुर्माना या फाइन काटना नहीं बल्कि लोगों को हेलमेट के प्रति स्वतः से जागरूक कराना है, ताकि शहर में सड़क दुर्घटना की संख्या में कमी लाया जा सके.