गम्हरिया : सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा, बुरुडीह और कालिकापुर को जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना में मिट्टी फिलिंग कार्य में कोताही बरते जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य को गलत ठहराते हुए विरोध किया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माता एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण से पूर्व घटिया किस्म की मिट्टी से सड़क की भराई की जा रही है. जिससे सड़क की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा. गुरुवार को रापचा, बुरुडीह और कलिकापुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर एजेंसी के कार्य को गलत ठहराते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों बाद जर्जर इस सड़क का निर्माण मंत्री चंपई सोरेन के प्रयास से कराया जा रहा है, लेकिन एजेंसी गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य कर रही है जिसे होने नहीं दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑनलाइन साइबर ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल, वापस मिल सकती है राशि
डीपीआर के साथ हो सड़क का निर्माण
सरायकेला पथ निर्माण विभाग के द्वारा 28.29 करोड़ से उक्त सड़क का निर्माण कराया कराया जा रहा है. जिसका विगत दिनों मंत्री चंपई सोरेन द्वारा भूमि पूजन किया गया था. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय तक सड़क टिकाऊ बने, इससे पूर्व निर्माण में डीपीआर का शामिल किया जाना आवश्यक है. ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी हाल में निम्न स्तर के निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेंगे. क्योंकि एक बड़ी और घनी आबादी को इस सड़क से लाभ मिलने वाला है. इधर सड़क निर्माण करा रही एजेंसी ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा तय किए गए डीपीआर के अनुसार ही सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. एजेंसी द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण से पूर्व ग्रेडिंग और रोलिंग कार्य बाकी है. जिसके बाद ही सड़क निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर मुरूम मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा, ताकि ग्रामीण संतुष्ट हो सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रेलवे ने मनाया सेंट्रल हॉस्पिटल का 60वां फाउंडेशन डे