आदित्यपुर : सेंट्रल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्कूली छात्रों को आग लगने पर आग बुझाने के तरीके सिखाए गए. इसे लेकर स्कूल में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों को घर के गैस सिलेंडर में आग लगने पर किस प्रकार बिना घबराए उसे सही तरीके से बुझाया जाए, इसकी जानकारी फायर मॉक ड्रिल में दी गई. आदित्यपुर अग्निशमन विभाग द्वारा बच्चों को विशेष तौर पर बताया गया कि सिलेंडर में आग लगने पर उसे किस प्रकार बुझाया जाए और सुरक्षित रहकर दूसरों की भी सुरक्षा की जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोबाइल गुम होने पर थाना जाने की जरूरत नहीं, एसएसपी ने की एप की लांचिंग
बच्चे बोले दूसरों से भी साझा करेंगे जानकारी
इस मौके पर बच्चों ने भी अपने हाथों से सिलेंडर में लगी आग को बुझा कर लाइव डेमोंसट्रेशन देखा. मौके पर झारखंड अग्निशमन दल के स्टेशन प्रभारी सियाराम झा और दमकल कर्मी मौजूद रहे. इसके अलावा स्कूल की प्राचार्य मौसमी कुमार के अलावा स्कूल के शिक्षक कर्मचारी भी मौजूद रहे. मॉक ड्रिल में शामिल स्कूली बच्चों ने बताया कि इन्हें विशेष जानकारी प्राप्त हुई है जो ये अन्य के साथ भी साझा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Punjab : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से पुलिस ने उठाया, लंदन भागने की थी तैयारी