जमशेदपुर : कभी बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड का रहनेवाला पटपट वर्ष 2017 में निरंजन सिंह हत्याकांड में शहर में सुर्खियों में आया था, लेकिन वह पिछले 9 दिनों से लापता है. इसपर चर्चा यह हो रही है पटपट की हत्या हो गयी है या इसके पीछे की कहानी कुछ और है. मामले की शिकायत लेकर जब उसका भाई राहुल सिंह आदित्यपुर थाने पर पहुंचा तब उसे थाने पर ही बैठा लिया गया है. राहुल ने इनसाइड झारखंड से बातचीत में बताया कि पुलिस उसके साथ अपराधी जैसा सलूक कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोबरघुसी में हाथी ने पटक-पटक कर ले ली अधेड़ की जान
हत्या और रंगदारी में गया है जेल
पटपट फिलहाल गम्हरिया इलाके में अपनी प्रेमिका और भाई राहुल के साथ रह रहा था. एक साल पहले ही वह निरंजन सिंह की हत्या में जमानत पर बाहर आया था. इसके बाद बागबेड़ा थाना क्षेत्र से रंगदारी के मामले में छह माह पूर्व जेल गया था.
कितना सच बोल रहा है पटपट का भाई
इस मामले मे पटपट का भाई राहुल का कहना है कि मानगो के गणेश सिंह ने अमरनाथ को मारने के लिये हथियार उपलब्ध करवाया था. वह 14 अप्रैल की सुबह 6.15 घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से ही नहीं लौटा है. रात 8 बजे जब पटपट के मोबाइल पर फोन किया तब स्वीच ऑफ बताया. इस मामले में राहुल कितना सच बोल रहा है इसकी जांच आदित्यपुर पुलिस कर रही है.
प्रेमिका के साथ 3 माह से लीव इन में है पटपट
राहुल का कहना है कि पटपट पिछले तीन माह से अपनी प्रेमिका के साथ गम्हरिया में लीव इन में रह रहा था. हाल के दिनों से राहुल भी साथ में रह रहा था. प्रेमिका से राहुल ने जब पटपट के बारे में पूछा तब उसने कहा कि उसे कोई जानकारी नहीं है. उसे कुछ भी नहीं बताया है. जबकि राहुल का कहना है कि पटपट मोनू और अनिल सिंह से मिलने की बात कहकर 14 अप्रैल की सुबह घर से निकला था.
थाना प्रभारी ने कहा जांच चल रही है
घटना के बारे में आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि मामला मेरे थाना क्षेत्र का नहीं है. वह छह माह से इसी थाना क्षेत्र में रह रहा है इस कारण से आवेदन ले लिया गया है. उसके भाई से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में कितनी सच्चाई है जल्द ही खुलासा करने का काम किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली कोर्ट में चिखती-चिल्लाती रही महिला लेकिन बचाने नहीं आया कोई