खरसावां : पवित्र अक्षय तृतीया के मौके पर खरसावां के हरिभंजा स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने रविवार से हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. संकीर्तन स्थल पर राधा कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. पुरोहित पंडित प्रदीप दास ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर राधा-कृष्ण की पूजा की. इस मौके पर हवन पूजन कर राधा कृष्ण की आरती उतारी गई.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : चौका में हाईवा में लगी आग, चालक सुरक्षित, अफरा-तफरी
संकीर्तन स्थल की सज्जा आकर्षण का केंद्र
इसके साथ ही अष्टम प्रहार हरिनाम संकीर्तन शुरू किया गया. हरिनाम संकीर्तन में मुख्य रुप से सांतरी, खुदीपीड़ी, पांड्रा, रांगामाटिया, उदालखाम व गम्हरिया के संकीर्तन दल द्वारा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. संकीर्तन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सोमवार को धुलौट व कुंज विसर्जन के साथ हरिनाम संकीर्तन का समापन किया जायेगा. इससे पूर्व शनिवार को पुरे विधि विधान के साथ गंधाधिवास किया जायेगा. संकीर्तन स्थल पर दिन भर राधे राधे के जयकारे गूंज रहे हैं, जिससे इलाके का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : पैर से गला दबाकर व पत्थर से कूचकर की थी परमेश्वर सरदार की हत्या