Ashok Kumar
जमशेदपुर : सोनारी के निर्मलनगर में नायडू बाग (54) की हत्या के मामले में नायडू की पत्नी लता बाग ने बड़ा भतीजा श्याम बाग पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने बताया है कि शुक्रवार की रात वह निर्मलनगर गयी हुई थी. यहां पर उसने अपने पति के साथ बड़ा भतीजा को देखा था. शनिवार की रात भी भतिजा पति के साथ ही था. आरोप लगाया है कि भतीजा हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद खुद को बचाने के लिये अपने गांव चला गया है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : पैर से गला दबाकर व पत्थर से कूचकर की थी परमेश्वर सरदार की हत्या
मकान बनाकर देने का दिया था झांसा
नायडू की पत्नी का कहना है कि भतीजा श्याम बाग ने कहा था कि वह नया मकान बनाकर देगा. उसी मकान पर वह उपरी तल्ले में रहेगा. नायडू को झांसा में लेने के बाद वह उसकी खातिरदारी भी करता था. उसे खाना भी दिया करता था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि शनिवार की देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा. उसके बाद श्याम में हत्या कर दी होगी.
पत्नी पड़ोस में बरतन धोकर करती है गुजारा
लता ने बताया कि उसकी दो बेटियां है. एक 8 साल की और दूसरी 12 साल की. मायका सोनारी कुम्हारपाड़ा में है. वह पड़ोस के घरों में बरतन धोकर किसी तरह से परिवार का पेट पालती है. नायडू बाग भारी वाहन का चालक था. शुक्रवार को वह पति के साथ निर्मलनगर में ही थी. उसकी तबियत ठीक नहीं होने के कारण अपने मायका चली गयी थी.
गिरफ्त से बाहर है आरोपी
आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं घटना की जानकारी नायडू बाग के बड़े भाई को भी दे दी गयी है. वह रविवार देर रात तक शहर पहुंचेगा. इसके बाद सोमवार को नायडू का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
सिर पर है गंभीर चोट
परिवार के लोगों क कहना है कि नायडू बाग के सिर पर गंभीर चोट है. उसका सिर फूटा हुआ था. परिवार के लोगों ने उसके सिर पर पत्थर या लोहे से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि हत्या कर बड़ा भतीजा श्याम बाग अपने ससुराल भाग गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लापता पटपट की हत्या हो गयी या कहानी कुछ और है