जमशेदपुर : अंबोदला स्टेशन पर हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रेलवे की ओर से फिलहाल छह माह तक के लिये दे दिया गया है. वहां के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुये रेलवे की ओर से इस तरह का कदम उठाया गया है. अंबोदला स्टेशन संबलपुर रेल मंडल और इस्ट कोस्ट रेलवे में पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर एस्केलेटर लगा रही है रेलवे, लेकिन रख-रखाव की व्यवस्था नहीं
दिन के 1.15 बजे पहुंचेगी
हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस (18005) ट्रेन को 22 अप्रैल से 23 दिसंबर 2023 तक के लिये शुरू कर दिया गया है. अंबोदला स्टेशन पर यह ट्रेन दिन के 1.15 बजे पहुंचेगी और दो मिनट का स्टोपेज के बाद आगे के लिये रवाना हो जायेगी. इसी तरह से जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (18006) ट्रेन को 23 अप्रैल से अंबोदला स्टेशन पर स्टोपेज दिया गया है. यह ट्रेन दोपहर के 12.45 बजे अंबोदला स्टेशन पर पहुंची थी और दो मिनट के बाद 12.47 बजे हावड़ा स्टेशन के लिये रवाना हो गयी. रेलवे की ओर से ट्रेन का स्टोपेज देकर एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर मशीन करती है ट्रेनों की सफाई