जमशेदपुर : सोनारी गुरुद्वारा में 30 अप्रैल को होने वाले प्रधान पद के चुनाव की चहलकदमी देखते ही बन रही है. आरोप-प्रत्यारोप और हो-हल्ले के बीच कार्यवाहक प्रधान सह उम्मीदवार तारा सिंह गिल सुबह होते ही समर्थकों के साथ वोटरों से संपर्क करने निकल रहे हैं. वह डोर-टू-डोर वोटरों को मिलकर उन्हें अपने कार्यकाल की 14 प्रमुख उपलब्धियां और दोबारा प्रधान बनने पर नौ संभावित योजनाओं को संगत के बीच रख रहे हैं. क्षेत्र की संगत का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी टीम बल्ले बल्ले महसूस कर रही है. मंगलवार सुबह तारा सिंह गिल ने वेस्ट ले आउट के सी, एफ, एम और एन रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया. सोमवार शाम को वह गोल्डेन टाउन, सरिता विहार, एरोड्राम, खूंटाडीह आदि इलाकों में घूमें थे.
दबंग लोगों की आड़ लेकर चुनाव जीतना चाह रहा विपक्ष
प्रधान तारा सिंह गिल ने कहा कि वोटरों के संपर्क में आने पर उन्हें महसूस हो रहा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गुरु घर में काम किया है. संगत दोबारा मौका देती है तो वह उनकी उम्मीदों पर फिर से खरा उतरेंगे. वहीं, सीजीपीसी से प्रतिनियुक्त चुनाव कन्वेनर क्रमशः परविंदर सिंह सोहल, अमरजीत सिंह भामरा, गुरचरण सिंह बिल्ला पर भी उन्होंने निशाना साधा. पिछले दिनों सोनारी गुरुद्वारा में बिल्ला द्वारा शोर शराबा करने व शीशा तोड़ने के मामले में कहा कि आज तक सोनारी के चुनाव में ऐसा नहीं हुआ. विपक्ष अपनी हार देखकर बौखला गये हैं. इसलिए दबंग प्रवृत्ति के लोगों की आड़ लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं.
बिल्ला और सोहल पर साधा निशाना
टिनप्लेट गुरुद्वारा में बिल्ला ने अपने कार्यकाल में जो घपला किया वह सोनारी में भी करना चाहते हैं, लेकिन संगत ऐसा होने नहीं देगी. वहीं, सोहल को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया. कहा कि वह अपने आपको साफ छवि वाले चुनाव पदाधिकारी समझते हैं. उनकी पूरी पोल टिनप्लेट चुनाव में संगत ने देख ली है. कभी भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव में 28 बैलेट पेपर खाली नहीं गए, लेकिन टिनप्लेट चुनाव में 28 वैलेट पेपर खाली मिले जो इस बात को दर्शाता है परविंदर सिंह ने सुरजीत एंड टीम को जीताने के लिए घपला किया. 80 से अधिक बोगस वोट डाले गए. टिनप्लेट के चुनाव में परविंदर सिंह एंड टीम ने घपले किए. संगत उनको जान चुकी है. इसलिए वहां जैसी पुनरावृत्ति सोनारी में ना हो, इसलिए इन तीनों कन्वेनरों को हटाया जाए. चुनाव प्रचार में गुरप्रीत सिंह, रविंद्र सिंह रवि, चरणजीत सिंह, अजीत सिंह, शमशेर सिंह, हरजीत सिंह बिरदी, सतेंद्रपाल सिंह, प्रीतपाल सिंह पनेसर, धर्मपाल सिंह, हरजीत सिंह बिट्टू आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आम तोड़ते पेड़ से गिरी स्कूली छात्रा