चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन में पिछले 14 साल से चल रहे साइकिल स्टैंड को खाली करा दिया गया है. रेलवे के द्वारा चक्रधरपुर स्टेशन में तीसरा फूट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने संवेदक का करार पूरा होने के बाद साइकिल स्टैंड खाली करने आदेश दिया था. जिस पर अमल करते हुए संवेदक मनोज सिंह ने साईकिल स्टैंड को खाली कर दिया है. साईकिल स्टैंड के खाली होने से रेल यात्रियों को अपने वाहन रखने में दिक्कत हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुबह होते ही वोटरों से संपर्क करने निकल रहे तारा सिंह
राधा गोविंद मंदिर के पास स्टैंड की होगी वैकल्पिक व्यवस्था
इसको लेकर रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर राधा गोविंद मंदिर में व्यवस्था की है. बता दें की खाली की गयी साईकिल स्टैंड में जहां पहले 250 दो पहिया वाहनों को रखने की क्षमता थी. वहीं नयी व्यवस्था में 140 वाहनों को ही रखा जा सकेगा. ऐसे में यात्रियों को दिक्कत हो सकती है. नयी व्यवस्था में शेड भी नहीं है. यानि की बारिश और तेज धूप में वाहनों के रखने पर वाहनों के खराब होने की सम्भावना बढ़ जाएगी. हालांकि साईकिल स्टैंड की जगह अब रेल यात्रियों को तीन मीटर चौड़ी दूसरी फूट ओवर ब्रिज मिलने का सपना भी पूरा हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पटमदा के कटिन में हादसा, दो घायल