चाईबासा : पाश्चिम सिंहभूम के सेरेंगसिया सड़क मार्ग में एक मालवाहक 407 गाड़ी पलट जाने से उसमें सवार दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है। सभी घायल चाईबासा के रहनेवाले हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मालवाहक 407 गाड़ी में चाईबासा से सवार होकर दुकान लगाने खुदरा व्यापारी टोंटो के ग्रामीण हाट बाजार गए थे। बाजार खत्म होने पर सभी वापस चाईबासा लौट रहे थे। इसी दौरान झींकपानी थाना क्षेत्र के सेरेंगसिया सड़क मार्ग में तेज रफ्तार के साथ गाड़ी पलट गई।
इस सड़क हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए, चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पलटी गाड़ी से सभी को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की मदद से सभी को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी का इलाज किया गया। तीन घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर चाईबासा सदर थाना प्रभारी और एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय अस्पताल पहुंचे और राहत बचाव में घायलों की मदद की। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।