RANCHI : रांची नगर निगम समेत राज्य के 34 निकायों का कार्यकाल 28 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. यानि, अब रांची नगर निगम समेत राज्य के अन्य निकाय क्षेत्र जनप्रतिनिधि के बिना होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि आनेवाले दिनों में रांची नगर निगम अफसरशाही की बदौलत चलेगा. खासकर, जनप्रतिनिधि नहीं होने के कारण रांची समेत अन्य निकायों की जनता को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
यह कहा डिप्टी मेयर ने
इस मामले में रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर ने कहा कि वार्ड पार्षद के अपने-अपने क्षेत्रों में रहने से निगम के कार्यों में जनता के बीच सुलभता आई. साथ ही भ्रष्टाचार में भी कमी आई. नगर निकाय चुनाव नहीं होने का कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार किसी दुर्भावना से ग्रसित है. इस कारणवश सही समय पर चुनाव नहीं करवा रही है.
वार्ड पार्षदों का यह है कहना
वहीं, नगर निकाय चुनाव नहीं होने पर वार्ड पार्षद का कहना है कि अब जनता को निगम से संबंधित किसी भी कार्य को निष्पादन करवाने के लिए लगातार नगर निगम का चक्कर काटते देखा जाएगा. जाहिर तौर पर इससे जनता की परेशानियों में काफी इजाफा होगा.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : सिंह होटल की खाली जमीन पर रेलवे करा रही बाउंड्रीवॉल, जानें क्या है योजना