चाईबासा : चक्रधरपुर के पम्प रोड में मंत्री जोबा मांझी के सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी सोमवार को एक दूकान में जा घुसी. इस हादसे में बंद दूकान के बाहर खेल रहा एक चार साल का बच्चा घायल हो गया. इस दुर्घटना में बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई हैं. घटना मंत्री जोबा मांझी के घर के पास घटी.
मंत्री जोबा मांझी के सुरक्षा कर्मियों का क्षतीग्रस्त वाहन
इस घटना के बाद चालक जहाँ गाडी को निकाल भागने के प्रयास में लगा था, वहीँ घायल बच्चा आस पड़ोस के घर जाकर ईलाज के लिए गुहार लगा रहा था. आसपास के कुछ लोगों ने बच्चे की मरहम पट्टी कराई. इसके बाद पत्रकार के अनुरोध पर जोबा मांझी के दूसरी गाड़ी से बच्चे को ईलाज के लिए ले जाया गया. आसपास के लोगों ने बताया की अचानक तेज रफ़्तार में गाड़ी दूकान में चढ़ गयी. किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला.
दुर्घटना में घायल हुई बच्ची
गनीमत रही की बच्चा गाड़ी के पहियों के बीच नहीं आया, वरना बड़ी अनहोनी हो जाती. घायल बच्चे के माता पिता दैनिक मजदुर हैं किसी तरह रोजाना मजदूरी कर घर चलाते हैं. बच्चे के घायल होने के बाद माता पिता काफी परेशान थे और असहाय अवस्था में इधर उधर भटक रहे थे.