RANCHI : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बोर्ड-निगम के लिए मुख्यमंत्री के पास गए संभावित नामों को लेकर विरोध का दौर शुरु हो गया है. कांग्रेस के एक खेमे ने शीर्ष नेतृत्व से जारी लिस्ट में संशोधन की मांग करते हुए समर्पित कार्यकर्ताओं को इसमें जगह देने की मांग की है. कांग्रेस के इस खेमे की शीर्ष नेतृत्व से स्पष्ट मांग है कि बोर्ड-निगम के लिए जारी किए गए लिस्ट में संशोधन करन बेहद जरूरी है. ताकि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा न हो और उन्हें बोर्ड निगम में जगह दी जा सके. कांग्रेस के इस खेमे के नेताओं ने राजधानी रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है कि जारी लिस्ट से साफ पता चलता है कि इसमें बाहरी नेताओं को सम्मान और पार्टी के समर्पित नेताओं का अपमान किया जा रहा है. इस मौके पर एआईसीसी के सदस्य मानस सिन्हा समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. इन नेताओं ने यह भी कहा कि पूरे राज्य भर से नेताओं को इस में लिस्ट में जगह मिलनी चाहिए, लेकिन जो संभावित लिस्ट मुख्यमंत्री के पास गया है उसमें एक ही जिले के नेताओं को ज्यादा तरजीह दी गई है. पार्टी नेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दूसरी पार्टियों से कांग्रेस पार्टी में आने वाले नेताओं को बोर्ड निगम में जगह दिया जा रहा है, जबकि 40-40 वर्षों से पार्टी के लिए अपना खून पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया है.