चाईबासा : जिला परिवहन कार्यालय की ओर से चाईबासा बस स्टैंड में सवारी बसों में जांच अभियान चलाया गया. रूट परमिट और ओवरलोड की शिकायत मिलने के बाद विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई. इस जांच के दौरान 6 गाड़ियों को सीजर लिस्ट दिया गया. रूट परमिट के अनुसार गाड़ियों का परिचालन नहीं होने और ओवरलोड के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला परिवहन कार्यालय ने यह कदम उठाया है. रोड सेफ्टी मैनेजर आशुतोष कुमार की मौजूदगी में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की टीम ने गाड़ियों के कागजातों की जांच की. जिन बसों के चालक और मालिक द्वारा पर्याप्त कागजात नहीं दिखाया गया, उन्हें सीजर लिस्ट बना कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : आनंदपुर में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को आग लगाकर फूंका, नक्सलियों पर संदेह
आगे भी जारी रहेगी जांच : अधिकारी
कागजात दिखाने के बाद ही गाड़ी का परिचालन हो सकेगा. इस बीच बसों में कितनी संख्या में यात्रियों को बैठाया गया है, इसकी भी जांच की गई. अक्सर देखा जाता है कि चाईबासा से जमशेदपुर और रांची जाने वाली बसों में जितने लोग सीट पर बैठे होते हैं, तकरीबन उतने ही यात्री खड़े होकर यात्रा करते हैं. यातायात नियमों के मुताबिक यह गैरकानूनी है. नियमों का सही ढंग से पालन हो और यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए सारी कवायद की जा रही है. रोड सेफ्टी मैनेजर आशुतोष कुमार ने यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.
कार्रवाई से बस संचालकों में दिखी नाराजगी
इधर, जिला परिवहन कार्यालय की ओर से आज चलाए गए इस अभियान से बस संचालकों में नाराजगी देखने को मिली. उन्होंने विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए हंगामा भी किया. बस ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मो. बारिक ने कहा कि जब गाड़ियों का परमिट और बाकी कागजात है तो सीजर लिस्ट पकड़ाने की जरूरत क्या है. एसोसियेशन की ओर से इस इस मामले को लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मिलने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : Kandra: गिद्दीबेड़ा में जंगली हाथियों का आतंक, घर की छत में रात गुजार रहे ग्रामीण