जमशेदपुर : पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में जेल अधीक्षक के कक्ष में भाजपा नेता अभय सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना तथा इस कालचक्र के फेर में हो रही परेशानियों से लडने हेतु खुदको मानसिक रूप से मजबूत रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा है कि जिस तरह की विद्वेषपूर्ण कार्रवाई प्रशासन के द्वारा की गई है उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो लोग भी शांति व्यवस्था बिगाडने में दोषी हैं, उन पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर, परसुडीह और पोटका में उत्पाद विभाग की दबिश, 110 लीटर महुआ शराब जब्त
अविलंब रिहाई की उठाई आवाज
उन्होंने कहा कि जो निर्दोष है और जिन्हें राजनितिक दवाब में बिना जांच-पड़ताल के आनन-फानन में जेल भेज दिया गया है. उनकी अविलंब रिहाई की प्रक्रिया पर शीघ्र प्रशासनिक पहल होनी चाहिए. मुलाकात के क्रम में कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा जमशेदपुर के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, विहिप के नेता जनार्दन पांडेय, अभिवक्ता चंदन चौबे एवं उमेश सिंह से भी मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना. इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, सतबीर सिंह सोमू, अमित मिश्रा, धनेश सिंह गुड्डू, पप्पू वर्मा, ओम प्रकाश रजक, शुभम तिवारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.