चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के हुमीद स्थिति बंद पड़े राज स्टील में कार्यरत इलेक्ट्रिशयन लखीराम मार्डी की मौत मामले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग लेकर शुक्रवार को कंपनी गेट जाम कर दिया है. घटना की सूचना के बाद विधायक सविता महतो कंपनी प्रबंधन ले वार्ता करने पहुंची हुई हैं.
इसे भी पढ़ें : SARAIKELA : चांडिल के वनराज स्टील में काम के दौरान दुर्घटना में इलेक्ट्रिशियन की मौत
करंट लगने से हुई थी मौत
गुरुवार को कंपनी में कार्य के दौरान बिजली करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन लखीराम मार्डी की मौत हो गई थी. इधर कंपनी प्रबंधन की ओर से उसे टीएमएच अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. वार्ता में विधायक सविता महतो के अलावा झामुमो नेता चारुचंद्र किस्कु समेत के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम में महिला से मारपीट, छेड़खानी