RANCHI : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पहली बार एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की. इस मौके पर आयोजित समारोह का राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पौधा भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पहली बार एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक कड़ी जोड़ने का काम किया गया है. स्वास्थ्य को लेकर हमेशा विभिन्न माध्यमों से टीका टिप्पणी की जाती है, लेकिन हम आलोचना को अलग रखकर राज्य के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों के मरीजों को कम खर्च पर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी.
जमशेदपुर सहित अन्य शहरों में भी उपलब्ध होगी सुविधा
उन्होंने कहा कि रांची के अलावा देवघर, दुमका, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह एयरपोर्ट पर भी यह एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध होगी. यह एंबुलेंस अधिकतम दो घंटे की पूर्व सूचना पर उड़ान के लिए तैयार होगा. इसमें आपातकालीन उपकरणों सहित डॉक्टर के साथ अन्य जरूरी सेवा उपलब्ध होगी. यह सेवा रांची से देश के तमाम बड़े महानगरों को जोड़ेंगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में 24 घंटे एक चार्टर्ड विमान इसको लेकर उपलब्ध होगा और मरीजों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा.
एयर एंबुलेंस के सभी पायलट अनुभवी : अर्पित वालिया
इस बीच एयर एंबुलेंस के कप्तान अर्पित वालिया भी भी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि इस एयर एंबुलेंस के सभी पायलट अनुभवी हैं. इस एंबुलेंस में एडवांस आईसीयू सिस्टम है. इस सेवा के शुरू होने से पूरी तरह से राज्य में बेहतर स्वास्थ सुविधा में एक और नया आयाम जुड़ गया है. उन्होंने बताया कि झारखंड के सभी एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस मौजूद रहेगा.