रांची : बुढ़मू थाना में तैनात पुलिस जवान सिपाही देवेश प्रसाद(28) ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। 2018 बैच का सिपाही देवेश प्रसाद बुढ़मू थाना में संतरी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान उसने खुद को अपने इंसास राइफल से गर्दन मे सटा कर गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सिद्धेशवर महथा ने बताया कि रविवार सुबह चार बजे से देवेश की डयूटी थी। सुबह मार्निंग वॉक से लौटने के बाद अन्य साथियों ने देवेश की खोजबीन शुरू की। कुछ पता नहीं चलने पर छत में आकर देखा तो देवेश मृत पड़ा हुआ था।
अधिकारी कर रहे जांच
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी और खलारी डीएसपी मनोज कुमार थाना पहुंचें और छानबीन की। उन्होंने थाना में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों से पूछताछ की और घटना की जानकारी ली। इधर, एफएसीएल की टीम भी मुकर पर पहुंची और घटनास्थल से एक-एक नमूने को एकत्रित किया, गहनता से जांच करने और नमूने लेने के बाद थाना के वाच टावर पर मौजूद शव को निचे उतारा गया।
परिजनों ने जताया संदेह
घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद मृतक के बडे़ भाई रातू थाना के हिसरी गांव का निवासी नंद किशोर प्रसाद बुढ़मू थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि 21 मई को उनक भाई देवेश की शादी होने वाली थी। घर में जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही है। भाई ने यह भी बताया कि कल देवेश ने घर वालों से बातचीत भी की थी। उसने बताया था कि कल उसे घर जाना था। जिस प्रकार जवान का शव कुर्सी पर पड़ा था परिजन उसपर सवाल खड़े कर रहे हैं व थाना में डीजीपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।परिजनों की मानें तो जवान की शादी तय थी व घर मे किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं था ऐसे में जिस प्रकार उसकी रायफल हाथ में था और वह कुर्सी में बैठा था वह आत्महत्या नहीं हत्या को दर्शाता है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।