जमशेदपुर : गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में ज्वाइंट एक्शन कमिटी के चेयरमैन राकेश्वर पांडे ने आगामी एक मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के लिए शनिवार को एक सभा की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल होंगे. मजदूर दिवस पर एक मई को एक विशाल रैली आदित्यपुर फुटबॉल मैदान इमली चौक से सुबह नौ बजे प्रारंभ होगी और गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में दोपहर एक समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने घोड़ाबांधा में भी की थी हेरा-फेरी
कांग्रेसजनों व मजदूरों को शामिल होने की अपील
इस रैली में हजारों की संख्या में मजदूर रहेंगे, जो कि इस रैली का नेतृत्व करेंगे. यह रैली गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के मैदान में एक सभा का रूप ले लेगी, उसके बाद समाप्ति होगी. इसके बाद खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है. इस रैली में जमशेदपुर के सभी मजदूर साथियों एवं कांग्रेस के सभी नेताओं से आग्रह है कि इस रैली में भाग लें एवं मजदूरों की एकता एवं मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ने में इंटक का साथ दें.
सभा में ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से विनोद राय, शिव लखन सिंह, महेंद्र मिश्रा, परविंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, शहनाज रफीक, उषा सिंह, मीरा तिवारी, जयंती दास, अमित सरकार, एमएच हीरामानेक, केपी तिवारी, राजेश सिंह राजू, बीरबल सिंह (यूसीआईएल), संजय सिंह, सुनील सिंह, राणा सिंह, एसके सिंह, पिंटू श्रीवास्तव, अमन, त्रिदेव सिंह, ददन सिंह, मनोज कुमार सिंह (टाटा मोटर्स) विनोद कुमार सिंह, रंजीत सिंह, मंटू सिंह, जयप्रकाश सिंह (ऑल इंडिया कानवाई वर्कर्स यूनियन, समीर नंदी, वैजयंती बारी, संजय मुखी, सुनीत कुमार मुखी, रंजीत सिंह, सतनाम सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, साई बाबू राजू, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, वकील खान, कई यूनियन के कमेटी मेंबर एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पारिवारिक तनाव में लगायी फांसी