पोटका : सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) की ओर से विमेन गेनिंग ग्राउंड प्रोग्राम के तहत प्रखंड स्तरीय इंटरफ़ेस मीटिंग पोटका थाना में किया गया और नये थाना प्रभारी विनोद टुडू का स्वागत युवा महिला एवं प्रतिनिधियों के द्वारा पौधा देकर किया गया. इंटरफ़ेस मीटिंग का संचालन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने किया. उन्होंने जानकारी दी कि इस इंटरफ़ेस के माध्यम से महिलाओं, लड़कियों और विकलांग महिलाओं की सुरक्षा एवं आपसी तालमेल मजबूत करना, जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ स्थानीय कार्य को मजबूत करना और समुदाय स्तर पर जुड़ाव बनाकर सुरक्षित माहौल बनाना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शाह स्पंज में बढ़ते प्रदूषण एवं सीएसआर के तहत कार्य नहीं किए जाने की कंपनी के चेयरमैन को शिकायत
सुरक्षित माहौल बनाने की मांग
इस दौरान पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू, जुगेश सिंह, एएसआई नंदकिशोर राम, कृष्णा कुमार रजक, श्रीराम मदीना, दिनेश गोप, शिवानी हरिजन एवं पंचायत के महिला पंचायत प्रतिनिधि, विकलांग महिला युवा लड़कियां व महिलाएं शामिल हुए. उपस्थित महिलाओं लड़कियों और विकलांग लड़कियों ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ और आसपास हो रही हिंसा के बारे में बताया और सुरक्षित माहौल बनाने की मांग की. थाना प्रभारी विनोद टुडू ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए हम सहयोग करेंगे और जमीनी स्तर से उसे समाधान करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस से डरे नहीं वरन निसंकोच होकर अपनी समस्याओं को उनके सामने रखें, क्योंकि पुलिस भी समाज के बीच से निकली है. पुलिस के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें. पुलिस संवेदनशीलता के साथ महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने का प्रयास करेगी और यह प्रथम प्राथमिकता होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा की सदस्य चांदमनी सवैया, चंद्रकला मुंडा, किरण सरदार ने सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा में मेरे भाई ने पांच साल केवल बिजनेस किया : बलबीर सिंह