Ashok Kumar
जमशेदपुर : सेंदरा (शिकार) पर्व सोमवार को है. इसकी पूर्व संध्या पर ही सेंदरा वीर पारंपारिक हथियारों से लैस होकर दलमा पहुंच गये हैं. दलमा पहुंचनेवालों में झारखंड, बंगाल और ओड़िशा के सेंदरा वीर शामिल है. सेंदरा वीर सोमवार की अहले सुबह दलमा पहाड़ पर चढ़ेंगे. इस बीच अलग-अलग टीम दलमा में सेंदरा करेगी. वहीं दूसरी ओर सेंदरा पर्व को देखते हुये वन विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. वन विभाग हर हाल में चाहेगा कि किसी भी जानवरों का शिकार नहीं हो, लेकिन सेंदरा वीर हर हाल में जानवरों का सेंदरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कलुंगा स्टेशन पर शुरू हुआ बेमियादी रेल चक्का जाम
दलमा राजा पहुंचे फदलोगोड़ा
दलमा राजा राकेश हेंब्रम दलमा के फदलोगोडा पहुंच गये हैं. वन देवी-देवताओं और अस्त्र-शस्त्रों की पूजा-अर्चना में शरीक हुये. सेंदरा बीरों के कुशल-मंगल लौटने की भी प्रार्थना की. अच्छी बारिश होने और अच्छी फसल के लिये भी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. इस दौरान सभी सेंदरा वीरों ने देवी-देवताओं के समक्ष मत्था टेका.
वन विभाग ने लगाया चेकनाका
शिकार पर्व पर रोक लगाने के उद्देश्य से वन विभाग ने की ओर से दलमा जाने वाले रास्ते पर जगह चेकनाका लगाया गया है. इन चेकनाकों पर सेंदरा कमेटी और पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था की ओर से भी सामाजिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता के पास है बैन पिस्तौल, सरयू ने डीसी से जांच कर की कार्रवाई करने की मांग