जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बारीडीह मिथिला कॉलोनी के रहनेवाले सीआरपीएफ जवान राजीव रंजन सिंह (40) को सोमवार को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया. जवान की मौत 29 अप्रैल को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन पर यात्रा करने के दौरान नीचे गिरने से हुई थी. बिलासपुर स्टेशन के निकट घटना घटी थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहचान होने के बाद उनके शव को जमशेदपुर भेजा गया था. शव का पोस्टमार्टम के बाद स्वर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया और अंतिम विदायी भी दी गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्यभर में सबसे ज्यादा गर्म रहेगा जमशेदपुर
पूर्व में सुंदरनगर कैंप में थे कार्यरत
राजीव रंजन के बारे में बताया गया कि वे छह माह पूर्व तक सुंदरनगर के सीआरपीएफ कैंप में ही पदस्थापित थे. इधर छह माह पहले उनकी पोस्टिंग छतिसगढ़ में कर दी गयी थी. 29 अप्रैल को वे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर लौट रहे थे. इस बीच बिलासपुर स्टेशन के पास वे अनियंत्रित होकर नीचे गिर गये थे. इसके बाद उनकी मौत हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ईंट-भट्ठा के मजदूरों को नहीं पता क्या है मई दिवस