जमशेदपुर : मजदूर दिवस पर टेल्को कॉलोनी स्थित आम बगान मैदान में आभार कार्यक्रम सह भोज का आयोजन झारखंड इंटक के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. इसका उदघाटन झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने दीप जलाकर किया. मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय और मुख्य वक्ता सह समापनकर्ता पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू और विशिष्ट अतिथि गुरमीत सिंह अध्यक्ष टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, आरके सिंह महामंत्री टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, महेंद्र मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, चंद्रभान सिंह, राणा सिंह, एसएन सिंह आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Inside Jharkhad Breaking : सूडान में जमीन और आसमान से हो रही थी फायरिंग, मौत के मुंह से बाहर निकलकर शहर लौटा विनोद
असंगठित क्षेत्र बिना दिशा-निर्देश के चल रहा- कोड़ा
मौके पर पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने केंद्र के भाजपा सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र तो यूनियन संभाल ही लेती है. आज असंगठित क्षेत्र बिना किसी ठोस दिशा-निर्देश के आशा कि नजरों से देख रही है. पहले तो निजी क्षेत्र में ठेकेदार मजदूर होते थे लेकिन आज भाजपा के शासनकाल में सरकारी संस्थानों में भी यह प्रथा आ गई है जो चिंतनीय है.
शक्ति एकत्रित करने की जरूरत- राकेश्वर
मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने कहा कि आज भारत सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों से देश कि सभी प्रमुख ट्रेड यूनियन जिनकी संख्या 11 है उनमें से 10 यूनियन संजीवा रेड्डी जी के नेतृत्व में आंदोलन कर रही है. एकजुट है. भाजपा के दवाब में बीएमएस इससे अलग है. आज हमें अपनी शक्ति को एकत्रित करने कि जरूरत है.
केंद्र सरकार मजदूर हित में नहीं- बलमुचू
प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है मजदूर विरोधी नीतियों से संबंधित ही कार्य किए जा रही है. केंद्र सरकार को मजदूरों से कोई सरोकार नहीं है. उनके हित में किसी तरह का भी काम नहीं किया जा रहा है. सरकार के जाने के बाद ही देश क मजदूरों का भला हो सकता है.
ये थे मौजूद
संजय सिंह हितैषी, मनोज शर्मा, संजय सिन्हा, जसपाल सिंह, विवेक साह, राजू साहू, एस एन सिंह, उत्तम चक्रवर्ती, बृज किशोर, सुबोध सिंह, सुभाष रॉय, शंभू मिश्रा, हरी, मनोज सिंह, सुनील सिंह, मनोज श्रीवास्तव, मानव कुमार, सुबोध, रमेश शर्मा, भीम भारती, यादव लाल, झा जी, सिंध कुमार, नीरज दुबे, पुष्पेद्र मिश्र आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया. स्वागत भाषण आरडी रॉय ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन अली राजा ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुर्घटनाग्रस्त होने से बची उत्कल एक्सप्रेस