जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति के प्रमुख हरजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह के सूद-ब्याज के कारोबार में सहयोगी राहुल दुर्गे उर्फ गोलू को बिष्टुपुर ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. आरोपी राहुल सीतारामडेरा थाना इलाके के भुइयांडीह का रहने वाला है. राहुल के भाई को सोनारी में टिंकू हत्याकांड में पुलिस ने जेल भेजा था. राहुल पर आरोप है कि वह सूदखोर हिंदूवादी नेता चिंटू सिंह के सूद ब्याज के कारोबार में सहयोग करता था. लोगों को डरा धमका कर जबरन रूपये वसूलता था, जिस कारण लोग त्रस्त थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील चैट मामले में राज्यपाल से मिले सरयू राय
आर्म्स एक्ट का भी लगा था आरोप
सूदखोरी के कारोबार में जेल भेजे गए चिंटू सिंह पर बिष्टुपुर थाना में दर्ज मामले में आर्म्स एक्ट का भी आरोप लगा है. कहा जाता है कि हथियार के बल पर सूद के रूपये ऐंठने के लिये डराया धमकाया जाता था. मालूम हो कि चिंटू सिंह को साकची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी. अगले ही दिन उसे कोलकाता से जमशेदपुर पुलिस ने दूसरे मामले में गिरफ्तार करते हुए घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बाथरूम में वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सोसाइट नोट में लिखा कारण, पढ़ें