जमशेदपुर : दो पोता पर मारपीट कर घर से निकाल देने के मामले में पीड़िता ने अनुसंधानकर्ता को बदलने की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। जुगसलाई मारवाड़ी पाड़ा रोड की रहने वाली चलती देवी ने अपने पोता सचिन अग्रवाल और पीयूष अग्रवाल पर मारपीट करके घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से इसकी शिकायत की है। चलती देवी का कहना है कि वह अभी बड़ा पोता रविकांत अग्रवाल के घर साकची में रह रही है। वही उसका देख-भाल कर रहा है।
तिजोरी में थे लाखों के जेवरात
चलती देवी का कहना है कि तिजोरी में लाखों रुपये के जेवरात रखे हुए थे। इसमें 500 पीस चांदी के सक्का, 10 पीस सोने का गिन्नी, सोने-चांदी के कई जेवरात और जमीन के मूल कागजात थे।
लाचार है महिला
चलती देवी का कहना है कि वह 94 साल की हो गई है। वह अब चल फिर भी नहीं पाती है। 28 सितंबर 2020 को उसे घर से निकाला गया था। तब उसका गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की गई थी। घटना के बाद से वह काफी डरी-सहमी सी है। उसने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है।
अनुसंधानकर्ता गोपाल पांडेय को बदलने की मांग
महिला की ओर से मामला का अनुसंधानकर्ता गोपाल पांडेय को हटाकर किसी दूसरे अधिकारी को देने की मांग की गई है। महिला का कहना है कि उनके परिवार का कुल चार मामला जुगसलाई में चल रहा है। पूर्व का मामला भी गोपाल पांडेय के पास ही है। वे सिर्फ पीयूष अग्रवाल का ही पक्ष लेते हैं।