पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन में तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला का गुरुवार को समापन हो गया. समापन सत्र में विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे. सर्वप्रथम समापन सत्र का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार एवं क्षेत्र के शिक्षाविदों ने दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात लिटिल डॉग लिटिल ड्रॉप्स संस्था के सचिव जीवन कुमार ने मेला की उपयोगिता पर विस्तृत विचार रखे. छात्र-छात्राओं द्वारा विधायक के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत की गई, उसके बाद लिटिल ड्रॉप्स संस्था द्वारा विधायक संजीव सरदार, विद्यालय की के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल, आशुतोष मंडल, हरिमोहन मंडल, जय हरि सिंह मुंडा, धर्मांग मंडल, सविता महतो, प्रमोद पाठक को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Musabani : पुनडुंगरी जंगल में वन विभाग का काम ग्रामीणों ने रोका
इन प्रतिभागी विजाताओं को मिला सम्मान
इस तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला में पांच इवेंट का प्रदर्शन बच्चों ने किया था, जिसमें क्विज प्रतियोगिता पर प्रेम मंडल, संचिता भोल, विष्णु देव मंडल, अंजली साहू, पूजा भगत इसी तरह ड्राइंग प्रतियोगिता में दीपिका सीट, मनीषा दास, स्वराज्य मंडल, साहिल सरदार, रितिका महतो, डिबेट कंपटीशन में अंजली भगत, संचिता भोल, डोली राणा, सीमा मार्डी, रीना मंडल, रोल प्ले प्रतियोगिता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ग्रुप, ट्रैफिक पुलिस का ग्रुप, स्वच्छ भारत का ग्रुप, मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है का ग्रुप, अंधविश्वास का ग्रुप साथ ही साथ साइंस मॉडल पर त्रिनाथ मंडल, सदाशिव भोल, डोली राणा, अंकिता भोल, कौशिक मंडल व आकाश कुमार भगत को विधायक संजीव सरदार ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को प्रेरित करता है मेला : विधायक
इस बीच विधायक संजीव सरदार ने बताया कि विज्ञान मेला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है, ताकि उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और समाज की अन्योन्याश्रयता का एहसास हो सके. सेवानिवृत्त शिक्षक सह शिक्षाविद जय हरि सिंह मुंडा ने उपस्थित सभी अतिथियों छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए तीन दिवसीय मेले कि समापन की घोषणा किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के दीपक कुमार, सालगे मार्डी, पान मनी किसकू, मुकेश कुमार, मोहनलाल सरदार दसमत मुर्मू, राजीव कुमार, निरंजन सरदार, राजेंद्र सिंह मुंडा, चंदना मंडल प्रशांत महतो, अमल दीक्षित, अमरजीत खंडवाल, अनूप मंडल आदि का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका प्रखंड के 34 पंचायतों में जनप्रतिनिधि व शिक्षकों ने हाथ में उठाया झाड़ू