जमशेदपुर : विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर जिले की पुलिस को कहीं समस्या तो नहीं आ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुये एसएसपी प्रभात कुमार गुरुवार को गोविंदपुर पहुंचे. यहां पर अन्ना चौक के पास ही चेक पोस्ट का निर्माण कराया जा रहा है. चेक पोस्ट निर्माण कार्य का उन्होंने स्थल पर जायजा लिया. साथ ही इसका काम जल्द ही पूरा करने का निर्देश काम कराने वाली एजेंसी को दिया. उन्होंने काम में भी गुणवत्ता बरकरार रखने का दिशा-निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा की पूर्व मुखिया प्रतीमा को मिली धमकी
बर्मामाइंस में निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया
एसएसपी प्रभात कुमार गुरुवार को बर्मामाइंस थाना भी पहुंचे. यहां से वे निर्माणाधीन थाना भवन को भी देखने के लिये पहुंचे. एसएसपी ने देखा कि काम चल रहा है. काम को और तेज करने के लिये उन्होंने कहा. फिलहाल जिले में बर्मामाइंस के अलावा एमजीएम थाने का भी भवन बनाने का काम चल रहा है. थाना का अपना भवन बनते ही वहां की पुलिस को काफी राहत मिलेगी.
बागबेड़ा और उलीडीह में भी जरूरत है थाना भवन की
बागबेड़ा और उलीडीह की बात करें तो वहां पर भी थाना भवन की जरूरत है. छोटे से कमरे में दोनों जगहों पर थाना किसी तरह से चलाने का काम किया जा रहा है. दोनों थाने में काम करनेवाले पुलिसकर्मी खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं. उन्हें लगता है उन्हें जिला कप्तान की ओर से पहल नहीं की जा रह है. बागबेड़ा की बात करें तो यहां पर जमीन का पेंच फंसा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बेटे ने कहा जान मारकर नाली में फेंक दो