पोटका : आबूआ हातू रे आबूआ राज, अबुआ राज, अबुआ राज जो, हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा. विधानसभा न लोकसभा सबसे बड़ा है ग्रामसभा. आदि नारों के साथ तेतला मौजा के पावरू में सीएनटी एक्ट की जमीन को रूपांतरण कर प्लॉटिंग करने के मामले में ग्राम सभा में काफी उबाल देखने को मिला. वहीं ग्राम सभा द्वारा एक चेतावनी बोर्ड लगाकर प्लॉटिंग करने वालों को चेतावनी दी है कि यदि सीएनटी एक्ट के जमीन को स्वरूप बदल कर प्लॉटिंग करते हैं तो तेतला ग्रामसभा चुप नहीं बैठेगी.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : चचेरे भाई को नौकरी मिलने की खुशी मातम में तब्दील, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भाई की मौत
ग्रामीणों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार ने कहा कि चेतावनी बोर्ड में साफ लिखा है कि यह क्षेत्र पाचवां अनुसूची खेती जमीन की खरीद बिक्री करना सख्त मना है. यहां बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है. हम सब चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. वहीं गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने सरकारी प्लॉट में चेतावनी बोर्ड लगाकर जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. इस दौरान लाल सरदार समेत काफी संख्या में स्त्री एवं पुरुष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर में छह माह बाद फिर व्यापारी के घर चोरी का प्रयास, देखिये VIDEO