सरायकेला : हत्या, लूट और डकैती जैसे दर्जनों संगीन आपराधिक मामलों में जेल जा चुके सन्नी सिंह सरदार के आंतक से गम्हरिया और आस-पास के लोग त्रस्त हैं. ताजा मामला सन्नी सिंह और उसके सहयोगियों द्वारा गम्हरिया थाना क्षेत्र के बलरामपुर में परित्यागता महिला ममता देवी के घर जाकर डेढ़ लाख रूपये की रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देना और जमीन बेचने के मामले में झामुमो नेता राजेश गोप को जबरन फंसाने का प्रयास करने का है. इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि सन्नी सिंह ने उस पर दबाव डालकर जबरन वीडियो बनाते हुए उससे यह कहलवाया कि झामुमो नेता राजेश गोप ने सात लाख रूपये में उसे वह जमीन बेची है, जिस जमीन पर उसने घर बनाया है. इस मामले की लिखित शिकायत पीड़िता ने गम्हरिया थाने में करते हुए पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : चचेरे भाई को नौकरी मिलने की खुशी मातम में तब्दील, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भाई की मौत
हत्या मामले में हुई है आजीवन कारावास की सजा
पीड़िता ने लिखित शिकायत में बताया है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदर्शनगर का रहने वाला सन्नी सिंह दर्जनों संगीन मामलों का आरोपी है. उसके खिलाफ सरायकेला जिले के थानों में ही नहीं, बल्कि जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो के थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें वह जेल भी जा चुका है. इतना ही नहीं, 302 के एक मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई है, जिसमें वह फिलहाल अपील बेल पर बाहर है.
घर तोड़ने की दी धमकी
घटना को लेकर महिला ममता देवी का कहना है कि बीते 2 मई को साढ़े बारह बजे सन्नी सिंह कुछ असामाजिक तत्वों के साथ उसके घर आया और चेतावनी भरे लहजे का प्रयोग करेत हुए कहा कि राजेश गोप नाम का लो कि सात लाख रूपये में उससे जमीन खरीदी है. इस पर महिला बोली कि जिस तरह सभी घर बनाकर रह रहे हैं. उसी तरह वह खुद अपना घर बनाकर रह रही है. इस पर उसने महिला को धमकाते हुए डेढ़ लाख की रंगदारी मांगी. साथ ही मामले में राजेश गोप का नाम नहीं लेने पर घर तोड़ने की धमकी भी दी. महिला का उस पर जबरन वीडियो बनाने का भी आरोप है. उसका कहना है कि सन्नी सिंह का पिता जरनैल सिंह भी रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है. जेल से बाहर आकर समाज में आतंक फैलाकर उस जैसी गरीब महिला के साथ कुछ भी घटना घट सकता है. महिला ने गम्हरिया पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : Potka : जमीन खरीद बिक्री को लेकर ग्राम सभा की चेतावनी, जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा